चार धाम यात्रा में सीमित संख्या की बाध्यता खत्म करने की मांग, होटल एसोसिएशन ने उठाए सवाल

चार धाम यात्रा में सीमित संख्या की बाध्यता खत्म करने की मांग, होटल एसोसिएशन ने उठाए सवाल

स्थान – देहरादून

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले चार धाम होटल एसोसिएशन ने यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर सवाल खड़े करते हुए बीते दिन को पर्यटन सचिव से उत्तराखंड सचिवालय में मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने चार धाम यात्रा के दौरान सीमित संख्या की बाध्यता को समाप्त करने की मांग की। अपनी ज्ञापन में चार धाम होटल एसोसिएशन ने लिखा कि चार धाम यात्रा में हर दिन यात्रियों की संख्या सीमित करने से श्रद्धालुओं को असुविधा होती है और इससे स्थानीय होटल धर्मशालाओं और अन्य व्यवसाययों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान अर्थव्यवस्था को प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए इस पर विचार किया जाना चाहिए।