पेयजल के लिए मचा हाहाकार ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन

पेयजल के लिए मचा हाहाकार ग्रामीणों का एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के नई बलाई गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है कई बार विभागीय अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की गई पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया अनदेखी सेआक्रोशित नई बलाई के ग्रामीण सोमवार को ग्राम प्रधान प्रशासक जानकी बिष्ट के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय लोहाघाट पहुंचे जहां ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया

तथा समस्या के समाधान की मांग करते हुए एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर को ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने बताया जल निगम के द्वारा हर घर नल हर घर जल योजना के तहत गांव के लिए योजना का निर्माण किया गया लेकिन अब विभाग उनकी योजना से दूसरे गांव को पानी देने की तैयारी कर रहा है ग्रामीणों ने कहा गांव में पहले से ही पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है तीन से चार दिन में थोड़ा पानी उपलब्ध हो पा रहा है गांव के पेयजल स्रोत से पूर्व में ही चार गांव को पेयजल दिया जा चुका है ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा विभाग इस योजना से किसी अन्य गांवों को पानी न दे तथा गांव की पेयजल आपूर्ति सुचारू करें ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर ने कहा ग्रामीणों की समस्या सामने आई है जल्द जल निगम के अधिकारियों को बुलाकर मामले की जानकारी ली जाएगी अगर समस्या का समाधान उनके स्तर से हो पाएगा तो समस्या का समाधान किया जाएगा प्रदर्शन में कई ग्रामीण मौजूद रहे|