
स्थान – भगवानपुर (रुड़की)
संवाददाता – गोविन्द चौधरी
दहेज की लालच और घरेलू हिंसा का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला को उसके ही पति ने बेरहमी से मार डाला। मामला भगवानपुर के बुग्गावाला क्षेत्र का है, जहां 30 वर्षीय महिला को उसके पति ने शराब के नशे में बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में मौत हो गई। मृतका उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली थी, जिसकी शादी साल 2021 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति आए दिन उसे प्रताड़ित करता था और दहेज की मांग करता था। परिजनों के अनुसार, महिला अक्सर पति की मारपीट का शिकार होती थी, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक दबाव के चलते वह इस अत्याचार को सहती रही।शराब के नशे में पत्नी को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार, घटना के दिन आरोपी पति नशे की हालत में था। नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और पटक-पटक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने जब महिला को अस्पताल पहुंचाया, तो वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों की तहरीर के आधार पर बुग्गावाला पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।बुग्गावाला क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय चौहान ने बताया कि पीड़िता के मायके पक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या (धारा 304बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है, ताकि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।

