
स्थान – बडगांव , जोशीमठ
रिपोर्टर – संजय कुंवर
खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग में स्की पर्वतारोहण खेल में दो सिल्वर मेडल जीत कर लौटे शार्दुल का हुआ भव्य स्वागत!
खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड टीम स्की पर्वतारोहण प्रतियोगिता में दो रजत पदक जीतकर अपने गृह नगर जोशीमठ बड़ागांव पहुंचे एथलीट शार्दुल थपलियाल का ढोल नगाड़े और गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया,


जोशीमठ पहुंचने पर शार्दुल थपलियाल का नटराज चौक पर नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ देवेश्वरी शाह सहित तमाम स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया,वहीं शार्दुल के गांव बड़ागांव में भी आज जश्न का माहोल नजर आया, बड़ागांव के ग्राम पंचायत प्रशासक विमला भंडारी की अगुवाई में समस्त ग्रामीणों ने अपने गांव की आन बान शान और खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग के सिल्वर मेडल विजेता शार्दुल थपलियाल का स्वागत बड़े ही धूम धाम से किया गया,

ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रशासक विमला भंडारी ने कहा कि शार्दुल ने अपनी कड़ी मेहनत और मजबूत जज्बे के साथ स्की पर्वतारोहण खेल की ट्रेनिग में बड़ागांव से रोज औली गोरसो बुग्याल की दूरी पैदल नापी है जिसका नतीजा आज शार्दुल के ये दो सिल्वर मेडल है, शार्दुल ने बड़ागांव का नाम ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड का नाम कश्मीर में ऊंचा किया है पूरे गांव को ऐसे होनहार बेटे पर आज फक्र है|


