बर्फ की कमी के चलते राष्ट्रीय शीतकालीन खेल हुए स्थगित

बर्फ की कमी के चलते राष्ट्रीय शीतकालीन खेल हुए स्थगित

स्थान – औली , जोशीमठ

रिपोर्ट – संजय कुंवर

उत्तराखंड की विंटर डेस्टिनेशन औली की मेजबानी में 16मार्च से होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेल स्थगित हो गए है, दरअसल हिम क्रीडा स्थली औली की नन्दा देवी इंटर नेशनल स्कीइंग ढलानों पर कम बर्फबारी के चलते इस बार भी नेशनल विंटर गेम्स स्थगित हो गए हैं,

हालांकि ये 6वीं बार इंटर नेशनल स्की फेडरेशन से मान्यता प्राप्त औली की बर्फीली ढलानों से ये नेशनल विंटर गेम्स कैंसल हुए है, और दो बार इंटर नेशनल FIS रेस भी इसी तरह बर्फ की कमी के चलते कैंसल हुए है, वहीं प्राकृतिक बर्फ की उपलब्धता नही होने पर कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीन पर एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे है, दरअसल डेढ़ दशक से औली की ढलानों पर साढ़े 6करोड़ की भारी भरकम लागत से स्नो मेकिंग सिस्टम लगाया गया है लेकिन ये औली का दुर्भाग्य रहा की इन डेढ़ दशकों में इन आर्टिफिशियल मशीनों और स्नो गन मशीनों ने कभी स्लोप पर इतनी बर्फ नही बनाई जिससे यहां राष्ट्रीय स्तर की स्की हो सके,अगर समय रहते इन मशीनों से कृतिम बर्फ बन पाती तो आज इस तरह हिम क्रीडा स्थली औली से राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन स्थगित नही होता,

फिलहाल ये विंटर गेम्स इस बार भी कैंसल हो चुके है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर शीतकालीन खेलों में उत्तराखंड राज्य की छवि भी कही न कही धूमिल हो रही है, प्रदेश सरकार को जल्द इन आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम को दुरस्त करना होगा या औली की ढलानों पर नए कृतम बर्फ बनाने वाले सिस्टम स्थापित करने होने ताकि प्राकृतिक बर्फ नही होने पर भी औली में राष्ट्रीय और अंत राष्ट्रीय स्तर के विंटर गेम्स आयोजित हो सके|