खनन माफिया ने किया किसानों का उत्पीड़न

खनन माफिया ने किया किसानों का उत्पीड़न

भगवानपुर
मुरसलीन अल्वी

भगवानपुर के दरियापुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। जहाँ एक तरफ खनन माफियाओं द्वारा अनुमति की आड़ में डंपरो से ओवरलोड मिट्टी का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है वही दूसरी ओर क्षेत्र के किसानो ने भी खनन कारोबारियों पर फसलें खराब करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा सभी खनन की प्रक्रिया राजस्व को देखते हुए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के अंतर्गत की गयी है। खनन करने वाले प्रत्येक वाहन को उचित परमिट के साथ खनन करने की अनुमति दी गई है और साथ-साथ जगह-जगह खनन विभाग की चौकियां भी खोली गई है लेकिन फिर भी खनन कर रहे खनन कारोबारी प्रशासन को गुमराह करते हुए सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। दरियापुर क्षेत्र में खनन कारोबारियों के द्वारा अनुमति की आड़ में एक-दो नही चार चार जेसीबी मशीन से खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है वहीं संबंधित खनन विभाग की टीम व अधिकारी पूरे मामले से अनजान है। वहीं अगर किसानों की बात की जाए तो किसानों का कहना है

कि उनके द्वारा लगातार प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है कि उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है क्योंकि खनन कारोबारी जो खनन कर रहे हैं उसकी धूल मिट्टी से गेहूं की फसल भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है साथ-साथ गन्ने की फसल पर धूल पूरी तरह से जम चुकी है। साथ ही सभी रास्ते भी खराब हो गए हैं। किसानों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस ओर ध्यान दें जिससे उनकी फसलें बर्बाद न हो सके क्योंकि खनन करने वाले खनन कारोबारी तो मुनाफा कमाकर अपनी जेबें भर लेते हैं लेकिन भुगतना किसानों को पड़ता है। साथ ही कुछ किसानों का यह भी आरोप है कि कुछ खनन कारोबारी यो परमिशन की आड़ में ग्राम समाज तक की मिट्टी भी उठा लेते हैं। वहीं एसडीम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में भी आया है कि क्षेत्र में मिट्टी से भरे ओवरलोड डम्पर सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिसके संबंध में एआरटीओ और पुलिस विभाग को अवगत कराकर कार्रवाई की आदेश दिए गए है