हरिद्वार मुठभेड़ में डॉक्टर की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो को लगी गोली

हरिद्वार मुठभेड़ में डॉक्टर की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो को लगी गोली

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। तीन बदमाश मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज की तरफ जा रहे थे।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये तीनों बदमाश हाल ही में हुई डॉक्टर की हत्या में शामिल थे। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस आरोपियों की तलाश में शिद्दत से जुटी हुई थी और आखिरकार देर रात बड़ी सफलता मिली।

घायल बदमाशों को सरकारी अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पुलिस अब आगे की जांच