

रिपोर्ट – राजू सहगल।
लोकेशन -किच्छा।
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा विधानसभा में प्रीपेड विद्युत मीटर का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। मंगलवार को किच्छा क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के कार्यालय पर पहुंचकर मीटर लगाने पहुंची टीम पर तमाम गंभीर आरोप लगाए। विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि पूरे मामले को 19 तारीख को आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा और प्रदेश सरकार से जवाब मांगा जाएगा। किच्छा विधानसभा में सोमवार को शंकर फॉर्म क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने खदेड़ दिया था। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ अपने पुराने रूप में नजर आए। विधायक तिलक राज बेहड़ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कई स्मार्ट मीटर सड़क पर पटक कर तोड़ दिए थे।

विधायक कार्यालय पहुंची किच्छा के वार्ड 2 की महिलाओं ने कहा कि उनकी गैर मौजूदगी में पहुंची टीम ने पुराने विद्युत मीटर को तोड़कर जबरन उनके घर में स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। गरीब परिवार की महिलाओं ने आरोप लगाया कि मीटर लगाने पहुंची टीम द्वारा महिलाओं को धमकाया गया और मीटर लगाने का विरोध करने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने तथा 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की धमकी दी गई। किच्छा विधायक बेहड़ ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया। विधायक बेहड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी के चलते ऊर्जा प्रदेश आज बिजली खरीदने को मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों का शर्मनाक बयान सामने आ रहा है और 19 तारीख को विधानसभा सत्र में अधिकारी की वीडियो दिखाकर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा जाएगा।


