यूसीसी पर सियासत तेज यूसीसीआम जन को नहीं फायदा सरकार ने लव जिहाद को दी कानूनी मान्यता: कांग्रेस

यूसीसी पर सियासत तेज यूसीसीआम जन को नहीं फायदा सरकार ने लव जिहाद को दी कानूनी मान्यता: कांग्रेस

स्थान लोहाघाट ( चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में समान नागरिक बिल (यूसीसी) लागू कर दिया है यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है वहीं यूसीसी पर सियासत गरमा गई है कई लोग व विपक्षी दल यूसीसी का विरोध कर रहे हैं लोहाघाट में पूर्व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भट्ट ने यूसीसी बिल का विरोध करते हुए कहा इस बिल का प्रदेश की जनता को कोई फायदा नहीं है इस बिल से ना तो किसी को रोजगार मिलना है और ना ही प्रदेश का विकास होना है उन्होंने कहा बिल में सबसे बड़ा आपत्तिजनक विषय लिव एंड रिलेशनशिप है उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री रोज लव जिहाद के खिलाफ बोलते हैं लेकिन आज इस कानून के माध्यम से सरकार ने लव जिहाद को कानूनी मान्यता दे दी है उन्होंने कहा हमारे सनातन धर्म में लिव एंड रिलेशनशिप को गलत माना गया है

तथा समाज भी इसकी इजाजत नहीं देता है पर सरकार ने बिना सोचे समझे इसे मान्यता दी है इसके भविष्य में बड़े दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे तथा लव जिहाद को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा सरकार हमारी संस्कृति के साथ छेड़छाड़ कर रही है जिसका कांग्रेस विरोध करती है उन्होंने कहा सरकार उल्टे पुल्टे कानून लागू कर अपनी पीठ थपथपा रही है तथा सनातन धर्म व समाज के साथ छेड़छाड़ करने का कार्य कर रही है उन्होंने कहा अगर सरकार को प्रदेश की चिंता है तो वह ऐसे बिल लाए जिससे प्रदेश का विकास हो और जनता का भला हो