U19 Womens T20 World Cup में टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी, सेमीफाइनल में हो सकती इन 2 में किसी एक से भिड़ंत

U19 Womens T20 World Cup में टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी, सेमीफाइनल में हो सकती इन 2 में किसी एक से भिड़ंत

भारतीय महिला टीम का मलेशिया में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अजेय अभियान जारी देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर सिक्स के अपने आखिरी मुकाबले को 150 रनों से जीता।

भारतीय महिला 19 टीम कप्तान निकी प्रसाद के नेतृत्व में मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में अपने अजेय अभियान को जारी रखे हुए है। टीम इंडिया ने सुपर सिक्स स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला 28 जनवरी को स्कॉटलैंड महिला अंडर 19 टीम के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 150 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में टीम की ओपनिंग बल्लेबाज गोंगाडी तृषा के बल्ले से नाबाद 110 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली, जिसके दम पर टीम इंडिया 20 ओवर्स में 208 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही तो वहीं इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम सिर्फ 58 रन बनाकर सिमट गई।

गोंगाडी तृषा ने बल्ले से तो आयुषी शुक्ला ने गेंद से दिखाया कमाल

स्कॉटलैंड महिला अंडर 19 टीम के गेंदबाजों के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज भी बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा सकी। टीम इंडिया के खिलाफ 209 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उनकी शुरुआत ही बेहद खराब देखने को मिली जिसमें उन्होंने 42 के स्कोर तक अपनी आधी टीम को गंवा दिया था। इसके बाद उनके लिए मुकाबले में वापसी करना बेहद ही मुश्किल हो गया था। भारतीय महिला अंडर 19 टीम की तरफ से गेंदबाजी में आयुषी शुक्ला का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने 3 ओवर्स की गेंदबाजी में सिर्फ 8 रन देने के साथ कुल 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं इसके अलावा वैष्णवी शर्मा और गोंगाडी तृषा ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किए।

सेमीफाइनल में हो सकती इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका की टीम से भिड़ंत

आईसीसी अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला 31 जनवरी को खेलना है, जिसमें उसकी इंग्लैंड या फिर साउथ अफ्रीकी अंडर 19 टीम से भिड़ंत हो सकती है। अभी टीम इंडिया के ग्रुप में शामिल ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम को अपना एक मुकाबला खेलना है जिसमें रनरेट के आधार पर उनके पास पहले नंबर की पोजीशन में पहुंचने का मौका है ऐसे में भारतीय टीम का मुकाबले किससे होगा ये 29 जनवरी को तय हो जाएगा।