

अरविन्द थपलियाल
बड़कोट।
पुरोला विकासखण्ड के अंतर्गत विकासखण्ड मोरी के दुरस्त गांव में रविवार देर शाम भीषण आग लग गई जहां ग्रामीणों और प्रशासन की कड़ी मसकत के साथ तब काबू पाया गया जब लगभग 25-परिवार अपना आसियाना आग के हवाले करवा चुके थे।

मालूम होगा कि सावणी गांव के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री घोषणा में कहा था कि यहां सड़क तक पंहुचे लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा को यहां असली जामा नहीं पहनाया जा सका और दूसरी में पेययल की भी भारी समस्या है।
भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घटना पर दुख जताया और जल्द यहां व्यवस्था दुरुस्त करने का आस्वासन दिया और दुख की घड़ी में पीडितो के साथ खड़े रहने की बात कही।


