

उत्तराखंड में 11 बजे तक करीब 14 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। नैनीताल जिले में निकाय चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण जारी है। जिले के सभी बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं।

सीएम सचिव/ कमिश्नर दीपक रावत ने सुबह 8:30 बजे प्रांतीय खंड नैनीताल में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक हल्द्वानी में 9.45 %, रामनगर में 10.50%, लालकुआं में 13.67%, नैनीताल 9.74 %, भवाली 10.60%, भीमताल 11.06, कालाढूंगी 11.55% मतदान हो चुका है।

