आईसीसी रैंकिंग में ऋषभ पंत को फिर झटका, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लंबी छलांग लगाकर पछाड़ा

आईसीसी रैंकिंग में ऋषभ पंत को फिर झटका, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लंबी छलांग लगाकर पछाड़ा

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को नुकसान हुआ है। हालांकि वे टॉप 10 से बाहर होने से बाल बाल -बच गए हैं। स्टीव स्मिथ और डेरिल मिचेल को भी एक एक स्थान नीचे आना पड़ा है।

आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार वैसे तो टॉप बल्लेबाजों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को झटका लगा है। वे एक ​बार फिर से टॉप 10 से बाहर होने के करीब पहुंच गए हैं। उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीछे कर दिया है, जिसने एक ही झटके में तीन स्थानों की छलांग मारी है। 

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जो रूट अभी भी पहले नंबर पर काबिज 

इस बार की टेस्ट रैंकिंग से पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था। मैच को नीरस था और तीन ही दिन में खत्म भी हो गया था, लेकिन इससे आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में कुछ एक बदलाव दिख रहे हैं। अभी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट अपनी पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखे हुए हैं। उनकी रेटिंग 895 की है। 

हैरी ब्रूक और केन विलियमसन का भी रैंकिंग में जलवा बरकरार 

इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो बल्लेबाज हैं। उनकी रेटिंग 876 की है। न्यूजीलैंड के केन ​विलियमसन का नंबर तीन की कुर्सी पर कब्जा बना हुआ है। उनकी रेटिंग 867 की है। भारत के यशस्वी जायसवाल 847 की रेटिंग के साथ नंबर 4 और ट्रेविस हेड 772 की रेटिंग के सथ नंबर 5 पर बने हुए हैं। 

साउद शकील ने मारी तीन स्थानों की छलांग 

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी नंबर 6 पर ही बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 769 की है। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस 759 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं। लेकिन अब नंबर आठ पर कब्जा हो गया है पाकिस्तान के साउद शकील का। जो अब आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाकर यहां पहुंचे हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 753 हो गई है। पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिसका फायदा उन्हें मिला है। 

ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ को भी हुआ नुकसान 

साउद शकील के आगे बढ़ने से सीधा सीधा नुकसान स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत को हुआ है। स्टीव स्मिथ अब एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 746 की है, वहीं ऋषभ पंत भी एक स्थान नीचे खिसके हैं और वे 739 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। हालांकि वे टॉप 10 से बाहर होने से बाल बाल बच गए। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब टॉप 10 से बाहर होकर सीधे नंबर 11 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 725 की चल रही है।