स्थान , शक्तिफार्म उधम सिंह नगर
रिपोर्टर, मनोज हालदार
शक्तिफार्म ग्रीन वर्ल्ड
पब्लिक स्कूल उत्तरायणी मेले पर रंगयात्रा पर्वतीय शक्तिफार्म मार्केट से हो कर ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पहुंची
यहां कलाकारों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी झोड़ा पर स्थानीय लोग जमकर झूमे पर्वतीय संस्कृति उत्थान
मंच शक्तिफार्म द्वारा समिति के संयोजन में पर्वतीय रंगयात्रा शुरू हुई रंगयात्रा में झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।रंगयात्रा में पहाड़ के साथ ही देश की अलग-अलग संस्कृति का संगम देखने को मिला।
पारंपरिक वेशभूषा में सजे छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति से स्थानीय जनता का मन मोह लिया