मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की हुई तैयारी। मतदान करने के लिए लोगों को किया जागरूक।

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की हुई तैयारी। मतदान करने के लिए लोगों को किया जागरूक।

लोकेशन – ऋषिकेश

संवाददाता – सागर रस्तोगी

ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने कवायत तेज कर दी है। प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी बीएलओ को अपने-अपने वार्ड में मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने के लिए कहा है।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नव वर्ष का कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी है। कार्ड में निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान सूची में नाम दर्ज करने की जानकारी दी है। इसके अलावा जिनके नाम दर्ज नहीं है उनके नाम किस प्रकार दर्ज हो इस पर भी फोकस किया है। इसके अलावा अन्य कई जानकारियां भी कार्ड में प्रकाशित हैं।

गंगानगर के बीएलओ प्रिंस गुप्ता ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम के हस्ताक्षर युक्त कार्ड को मतदाताओं तक पहुंच कर उनको जागरूक करने का काम शुरू किया जा चुका है। इसका मकसद नगर निकाय के चुनाव में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है।