अल्मोड़ा।
आज लाल बाजार स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के हेड ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें स्थानीय लोगों को द्वारा आग को कंट्रोल में कर लिया गया और इसमें अनूप साह चोटिल भी हो गए और उनके हाथ में 10 टांके लगे।
आग में काबू पाने वाले में अमित साह मोनू, मनोज सनवाल, अर्जुन बिष्ट, सी.पी.वर्मा, अनूप साह, मंटू पालनी, गिरीश धवन, हर्षवर्धन तिवारी, अमन नाजोंन, आशीष गुरुरानी जगत भट्ट आदि लोग उपस्थित थे।