पिथौरागढ़
मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी,की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में समय-समय पर विभिन्न प्रार्थियों द्वारा जल जीवन मिशन से सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों पर सम्बन्धित प्रखण्डों से जानकारी प्राप्त की गयी तथा उन्हें जल जीवन मिशन सम्बन्धी शिकायतों एवं तृतीय पक्ष निगरानी एजेंसी द्वारा पेयजल योजनाओं से
सम्बन्धित किये गये अनियमित्ताओं के सम्बन्ध में सूचना/सुस्पष्ट आख्या 01 सप्ताह के भीतर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।
विभाग द्वारा तत्सम्बन्धी सूचना उपलब्ध कराये जाने के उपरान्त इनका सत्यापन तृतीय पक्ष निगरानी एजेंसी, जल जीवन मिशन के माध्यम से एवं समय-समय अधोहस्ताक्षरी एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के माध्यम से भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान करवाया जाएगा।
सीडीओ ने कहा दैनिक समाचार पत्रों में पेयजल समस्याओं के सम्बन्ध में समस्याऐं प्रकाशित हो रही हैं। सम्बन्धित प्रखण्ड इनका भी संज्ञान लेते हुए निस्तारण सुनिश्चित करवायें।