उत्तराखंड में धामी सरकार के विश्वनीय अधिकारी बंदरबांट परंपरा को खत्म कर प्रदेश में विकास की लकीर खींचने में जुटे !

उत्तराखंड में धामी सरकार के विश्वनीय अधिकारी बंदरबांट परंपरा को खत्म कर प्रदेश में विकास की लकीर खींचने में जुटे !

उत्तरकाशी

महावीर सिंह राणा

उत्तराखंड में धामी सरकार की विकास की मंशा को अधिकारी अंजाम देने में लगे है। सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में बंदरबांट की पुरानी परंपरा को खत्म कर इस साल कई बड़े कार्य करवाए जा रहे उत्तराखंड में हर साल गाँव और नगर क्षेत्र के लिए करोड़ो का बजट आता है लेकिन वह सिर्फ कागजों में दिखाई देता है लेकिन उत्तराखंड में धामी सरकार के विश्वनीय अधिकारी इस बंदरबांट परंपरा को खत्म कर प्रदेश में अलग विकास की लकीर खींचने में जुट हुए है। सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में इस बार जिलाधिकारी ने जिला योजना और जिला खनिज न्यास फाउंडेशन मद से कई बड़े कार्य करवा रही है। इस साल जिला योजना में हजारों योजना की बंदरबांट को खत्म कर 300योजनाओं का ठोस खाका शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए तैयार किया है जिसमे नगर क्षेत्र में पेयजल को प्राथमिकता तो ग्रामीण क्षेत्रो में सड़क,सिंचाई,पुल,ट्रॉली,खस्ताहाल विद्यालय,शौचालय, पुस्तकालय,11खेल मैदान,स्वास्थ्य क्षेत्र में आईसीयू 4 बेड की डायलिसिस यूनिट के भवन का निर्माण के साथ पर्यटन को प्रमुखता में रखते हुए कार्य करवाये जा रहे है। हालांकि जिला अधिकारी के इस फैसले से जिला योजना समिति के सदस्य खुश नही है लेकिन जनपद वासी इस कार्य की सराहना कर रहे है।

इसके अलावा एक ऐसा मद जिसके बारे जनपदवासियों को पता भी न हो जिला खनिज फाउंडेशन न्यास मद। जिससे बड़े कार्य स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में इस साल पहली बार कराए जा रहे है जिसमे उप जिला चिकित्सालय पुरोला में 04 बेड के आईसीयू की स्थापना के लिए उपकरणों की व्यवस्था हेतु ₹40 लाख की धनराशि तो 117 विद्यालयों में फर्नीचर और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्रावास के लिए बिस्तरों की व्यवस्था हेतु की व्यवस्था के लिए ₹62.38 लाख की धनराशि दी गयी है। इसी मद से विद्यालयों की सड़कों को सही करवाया जा रहा।

जिले में 12 उत्कृष्ट कलस्टर विद्यालयों के लिए बसों की व्यवस्था के लिए 2.40 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। सभी कार्य के देख रेख के लिए जिलाधिकारी खुद ग्राउंड जीरो में जाकर निरीक्षण भी कर रहे है। जनपद में धामी सरकार की मंशा धरातल में उतारने की कोशिश लगातार जारी है

अगर इसी तरह सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करे तो उत्तराखंड में हर जनपद की तस्वीर बदल सकती है जरूरत है तो सरकार की मंशा को सही से धरातल पर उतारने की।