स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट नगर पालिका के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो की हालत बद से बदतर हो चुकी है उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा परिवहन निगम के अधिकारियों की लापरवाही से पर्याप्त मात्रा में बसों के स्पेयर पार्ट्स नहीं मिल पा रहे हैं
तथा जो पार्ट्स आ रहे हैं उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है पार्ट्स लगने तक खराब हो रहे हैं कई बसें स्पेयर पार्ट्स न मिलने से कार्यशाला में खड़ी हो गई है जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा रोडवेज प्रबंधन के द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़
करते हुए जुगाड़ कर बसों को चलाया जा रहा है बसे आए दिन आधे रास्ते में खराब हो रही है उन्होंने कहा यदि रोडवेज के अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो उनके खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा वही रोडवेज के आरएम आलोक बुनवाल ने बताया कार्यशाला में स्पेयर पार्ट्स की कोई कमी नहीं है और बसें भी पर्याप्त संख्या में मौजूद है वही रास्ते में बसों के लगातार खराब होने से लोगों में काफी आक्रोश है