मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मृत्यु तीन घायल

मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मृत्यु तीन घायल

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

चारूबेटा निवासी मोहम्मद असलम की दुर्घटना में मृत्यु ,दर असल मोहम्मद असलम खटीमा सितारगंज रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे दूसरी मोटरसाइकिल

पल्सर से सितारगंज रोड पर भूड़ में की टक्कर होगई, दोनों मोटरसाइकिल में दो-दो व्यक्ति सवार थे जिस पर मोहम्मद असलम मौके पर ही मृत्यु हो गई बाकी तीन लोग घायल हो गए, जिनको नागरिक चिकित्सालय खटीमा में लाया गया डॉक्टर अकलीम नागरिक चिकित्सालय खटीमा का कहना है कि सितारगंज रोड

भूड़ पर दो बाइक आपस में टकरा गई थी जिसमें मोहम्मद असलम की मौके पर मौत हो गई है इनको पोर्चरी में रखा गया , तीन लोगों में से एक की टांग में चोट आई है बाकी दो लोग नॉर्मल स्थिति मे है

मोहम्मद इरफान ने बताया कि असलम चारूबेटा खटीमा के रहने वाले थे जो अपनी मोटरसाइकिल से सितारगंज रोड पर जा रहे थे भूड़ पर पल्सर मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई