स्थान- किच्छा, ऊधम सिंह नगर।
रिपोर्ट- राजू सहगल
ऊधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल गो तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने गो तस्कर से जानकारी ली। घायल गो तस्कर के विरुद्ध उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड में गो तस्करी, पशु चोरी व हत्या के मुकदमें दर्ज है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक पुलिस को गो तस्करी में लिप्त तस्लीम कुरैशी पुत्र छोटे निवासी वार्ड 15 कुरैशी मोहल्ला किच्छा के बाईक पर कट्टा बांधकर तस्करी की सूचना मिली।
सूचना पर किच्छा कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस उसके पीछे लग गयी।चौकी कलकत्ता फार्म क्षेत्र बाईक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी बाईक छोड़ कर जंगल की तरफ भाग निकला और पुलिस को आता देख कर उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की।
तस्लीम कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तभी पुलिस ने उसके पास से अवैध असलाह बरामद किया। फिर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया। एसएसपी ने बताया कि अपराध करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नही जाएगा। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी है।