लोकशन ऋषिकेश
रिपोट- सागर रस्तोगी
ऋषिकेश में हवा की क्वालिटी सामान्य बनी रहे इसके लिए स्पर्श गंगा
और अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास शुरू किया है। दोनों संस्थाओं से जुड़े सदस्यों ने त्रिवेणी घाट पर पर्यावरण मित्रों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया और लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। जिन इलाकों में धूल मिट्टी है वहां पर पानी का छिड़काव करने की सलाह दी।
अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सरोज डिमरी ने बताया कि दीपावली पर शहर की हवा जहरीली हो गई थी। फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ऋषिकेश में हवा की क्वालिटी बेहतर बताई है। यह हवा की क्वालिटी साफ बनी रहे इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।
इसलिए लोगों को टिप्स देकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सबसे पहले लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई और धूल मिट्टी को उड़ने से रोकने के प्रयास करने के लिए समझाया गया है।