युवाओं से की अपील

युवाओं से की अपील

देहरादून

बीते दिनों राजधानी देहरादून में इनोवा कार से अत्यधिक स्पीड में जा रहे 6 युवक युवतियों की मौत

के बाद एक ओर पुलिस ट्रैफिक नियमों का शक्ति से पालन कराने को लेकर सख्त है,

वही एसपी सिटी ने युवाओं से भी अपील करि है कि यदि वह दोपहिया अथवा चौपहिया वाहन चलाते हैं

तो ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीडिंग के चलते इस तरह से सड़क हादसे में युवाओं की

मौत होना न सिर्फ परिजनों बल्कि पुलिस के लिए भी बेहद दर्दनाक है।