रानीखेत धूमधाम के साथ मनाया गया ईद-मिनदुन्नबी

रानीखेत धूमधाम के साथ मनाया गया ईद-मिनदुन्नबी

रानीखेत

नगर में ईद-मिनदुन्नबी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम”सद्भावना जुलूस” के रूप में मनाया गया । जलूस में लोग कौमी एकता, भाईचारे व सद्भावना संदेश की तख्तियां के साथ दिखाई दिये।


सद्भावना जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय पहुंचा यहां मरीजों को फल वितरित किये। उसके बाद जामा मस्जिद पेश इमाम मौलाना लाईक अहमद तेहसिनी ने देश की खुशहाली, अमन- चैन की दुआ मांगी। यह पर्व पैगंबर मोहम्मद के जन्म की खुशी के रूप में मनाया जाता है

, जिन्हें इस्लाम में अंतिम नबी माना गया है. यह पर्व इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। मस्जिद सदर मो० इरफान ने पुलिस प्रशासन का

व प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।कार्यक्रम में हाज़ी अकबर, शौकत अली, सोनू सिद्दकी, मो० अफ़ज़ल, नईम खान, मो० शाहनवाज़, क़ुरैश, शेखू पठान, मो० शादाब, अज़ीम मुस्तफा, मो० दानिश, मो० मोइन, सईद अली, अरबाज़ मुस्तफा, फ़रहान हुसैन, मो० सईद, मो० सलमान, मो० सरफ़राज़, नवाब अली, तौसीन, शाहबाज़ आदि मुस्लिम के लोग उपस्थित रहे।