लगातार हो रही दो दिन से बरसात हल्द्वानी के लिए बनी आपदा

लगातार हो रही दो दिन से बरसात हल्द्वानी के लिए बनी आपदा

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हल्द्वानी

हल्द्वानी में लगातार 2 दिन से हो रही बरसात शहर वासियों के लिए मुसीबत बन गई है हालांकि प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है नगर मजिस्ट्रेट एसडीएम और तहसीलदार आपदा का क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं वही गौला बैराज पर बने गोला

पूल को भी आज स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है वही गोला पल के पास बने मकान में से दो मकान पानी में बह गए

हालांकि कोई कैजुअल्टी कोई हादसा नहीं हुआ प्रशासन द्वारा नाला खोलने की तैयारी की जा रही है वहीं गोरा पड़ाव के पास

एक व्यक्ति टेंपो चालक टेंपो लेकर जा रहा था अनियंत्रण होकर टेंपो नदी में जा गिरा और वह नदी में बह गया हल्द्वानी में लगातार हो रही दो दिन बरसात मुसीबत बनी हुई है लगातार बरसात के चलते घरों में पानी भर गया है और गौला बैराज का

डाम अपने जलस्तर से भी ऊपर तूफान पर है जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है वही नगर में मजिस्ट्रेट एसडीएम और

तहसीलदार सभी जगह का निरीक्षण करते दिखाई दे रहे हैं