स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट =अशोक सरकार
खबर जनपद उधम सिंहो नगर के खटीमा से है जहां एसएमएस दत्ता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल, खटीमा में दिनांक 14सितम्बर 2024 से 17सितम्बर के मध्य चार दिवसीय “सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स कबड्डी 2024” प्रतियोगिता का आयोजन होना
है,जिसमें उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के 40 जिलो के लगभग 100 विद्यालय के लगभग 1500 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स
प्रतिभाग करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखण्ड प्रतिभा करेंगे
17 सितंबर को समापन समारोह में मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।जिससे विद्यालय एवं खटीमा क्षेत्र के लिए यह गौरव की बात होगी। वहीं स्कूल प्रबंधक हैप्पी ने बताया कि खटीमा में पहली बार ऐसी प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमें यू पी, उत्तराखंड के 40 जिलों के1500 बच्चे प्रतिभाग करेंगे।
वहीं प्रधानाचार्य आरिज अलवी ने बताया कि अभी तक एक हजार उन्हत्तर बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है प्रतिभागियों के लिए 12मैच रखे जाएंगे।जो टीम जीतेगी उनको नेशनल में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।