देहरादून समेत सात जिलों में आज और कल भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी। मानसून के आखिरी पड़ाव में जमकर बरसेंगे मेघा।

देहरादून समेत सात जिलों में आज और कल भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी। मानसून के आखिरी पड़ाव में जमकर बरसेंगे मेघा।

देहरादून

देहरादून समेत सात जिलों में आज और कल भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी। मानसून के आखिरी पड़ाव में जमकर बरसेंगे मेघा।

भारी बारिश के चलते देहरादून ,चंपावत, चमोली, सहित चार जिलों में कक्षा 1 से 12 तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जबकि उत्तरकाशी, टिहरी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ों पर लगातार बारिश से लक्सर से होकर गुजरने वाली बालावाली नील धरा गंगा, सोलानी नदी और बाणगंगा का जलस्तर बढ़ा।

सामान्य से ऊपर जलस्तर बढ़ने पर खानपुर और लक्सर विधानसभा के दर्जनों गांव में मंडरा सकता है बाढ़ का खतरा।