स्थान:लोहाघाट( चंपावत)
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट से सीमांत चमदेवल, पुल्ला, पंचेश्वर , चोमैल, रोसाल आदि क्षेत्र को कुछ प्राइवेट वाहनों के द्वारा सवारिया ढोने से क्षेत्र के टैक्सी संचालकों मे आक्रोश फैल गया है प्राइवेट वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग करते हुए दो दिन के लिए चोमैल की टैक्सी सेवा बंद कर दी गई है जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है शनिवार को गुमदेश टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन सिंह धोनी के नेतृत्व में सीमांत क्षेत्र के टैक्सी चालकों ने प्राइवेट टैक्सी चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
करते हुए लोहाघाट थाने मे एसएचओ अशोक कुमार को ज्ञापन दिया तथा कार्रवाई की मांग की साथ ही कार्रवाई न होने पर पूरे क्षेत्र की टैक्सी सेवा बंद करने की चेतावनी दी टैक्सी चालकों ने कहा आज सिर्फ चोमैल की टैक्सी सेवा टैक्सी सेवा बंद की गई जल्द कार्रवाई न होने पर पूरे क्षेत्र की टैक्सी सेवा बंद की जाएगी उन्होंने कहा पहले भी पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई थी
पर कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने कहा प्राइवेट वाहनों के द्वारा सवारी ढोने से उनके रोजगार पर काफी असर पड़ रहा है इस दौरान वाहन चालकों ने सवारी ढो रहे प्राइवेट वाहनों के नंबर पुलिस को दिए वही एसएचओ अशोक कुमार ने टैक्सी चालकों को समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए कहा जल्द प्राइवेट वाहन चालकों पर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने प्राइवेट वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा अगर प्राइवेट वाहनों में सॉरी ढोते हुए पकड़े जाने पर उनके वाहन को सीज कर दिया जाएगा ज्ञापन देने में जगत सिंह ,ईश्वरी दत्त ,ऋषभ महर, संजय टम्टा, गोविंद सिंह ,शेखर सिंह ,ललित सिंह ,जीवन सिंह सूरज राम ,विनोद सिंह, संजय कुमार ,सूरज कुमार, सहित कई टैक्सी चालक मौजूद रहे