जिलाधिकारी का औचक  निरीक्षण, निजी वाहन से पहुंचे अस्पताल, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायज़ा

जिलाधिकारी का औचक  निरीक्षण, निजी वाहन से पहुंचे अस्पताल, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायज़ा

देहरादून

जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज प्रातः 09:30 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी आम नागरिक की तरह अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे और ओपीडी में लाइन में लगकर अपना पर्चा बनवाया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। जैसे ही चिकित्सालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को जिलाधिकारी की उपस्थिति की भनक लगी, अस्पताल में हड़कंप मच गया और सभी संबंधित अधिकारी तत्काल अस्पताल पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और शौचालय की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल में दवाइयों के काउंटर की संख्या बढ़ाई जाए और ओपीडी में चिकित्सकों के नाम और उपलब्धता की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निक्कू, सामान्य वार्ड, ओटी, डेगू वार्ड,

आईसीयू, और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि मरीजों को अस्पताल से बाहर से दवाइयां नहीं लिखी जा रही हैं। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ की समस्याओं को भी सुना और आपरेशन थिएटर में उपकरणों की कमी को पूरा

करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी और सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और आशा हेल्पलाइन डेस्क पर कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीएस चौहान, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बीसी नेगी, और पीआरओ कोरोनेशन प्रमोद पंवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।