नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग थाने पहुंचे विधायक अधिकारी थाने का किया घिराव

नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग थाने पहुंचे विधायक अधिकारी थाने का किया घिराव

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

ओवर रेटिंग शराब बिकने पर जताई नाराजगी

लोहाघाट क्षेत्र में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार पर लोहाघाट के कांग्रेसी विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने चिंता जताई आज लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लोहाघाट थाने पहुंचे और थाने का घिराव कर दिया

तथा सीओ वंदना वर्मा और एसएचओ अशोक कुमार से लोहाघाट क्षेत्र में बढ़ते स्मैक व अन्य नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने तथा लोगों के लिए खतरा बने ओवर स्पीड बाइक सवारों व काली फिल्म चढ़े वाहनों में घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने तथा नगर के चारों और एकांत क्षेत्र में नशा करने का अड्डा बने स्थानो को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए

विधायक अधिकारी ने कहा आज युवा तेजी से स्मैक के नशे की ओर बढ़ रहा है उन्होंने सीओ चंपावत से स्मैक के बड़े सौदागरों को पकड़ने , जगह-जगह बिक रही अवैध शराब तथा अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया ओर लोहाघाट क्षेत्र में ओवर रेट मे बिक रही शराब पर नाराजगी जताई साथ ही विधायक ने पुलिस को स्कूल समय पर गस्त्त करने

के लिए भी निर्देश दिए हैं साथी विधायक अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द मामले पर कार्रवाई नहीं की गई तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा सीओ वंदना बर्मा व एसएचओ अशोक कुमार ने नशे के सौदागरों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन विधायक अधिकारी को दिया विधायक अधिकारी ने लोहाघाट में छात्रा अपहरण मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की सराहना की