हल्द्वानी
विठौरिया नंबर 01 निवासी आनन्दी सती के साथ बीती 23 अगस्त को एक हैरतअंगेज ठगी की घटना घटी। जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्तियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के पास महिला को निशाना बनाया। एक युवक रोते हुए पैसे मांग रहा था और रामपुर जाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा था। तभी दूसरे युवक ने महिला के समीप आकर लाल रंग का रैपर उनके मुंह के पास फेरा, जिसके बाद वह बेहोश हो गईं। बेहोशी की अवस्था में उन्हें रेलवे क्रॉसिंग के पास ले जाया गया।
इन अपराधियों ने महिला के हाथ से 4.50 तोले का सोने का कंगन, तीन अंगूठियाँ (जिसमें एक डायमंड की अंगूठी थी) और पर्स में रखे 3,000 रुपये ठग लिए। कुल मिलाकर, चोरी हुए गहनों और नकदी की अनुमानित कीमत 5.80 लाख रुपये आंकी गई है। महिला बेहोशी की हालत में थाना
पहुंचीं और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दोनों अपराधी घटना के वक्त पीड़िता का पीछा करते नजर आए।महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है और दोनों ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।