लोकेशन… रामनगर /अकरम चौधरी
रामनगर में प्रशासन का पीला पंजा भारी पुलिस बल की तैनाती में
मंडी समिति के मुख्य गेट के बाहर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियो के खिलाफ सुबह 6:00 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की अच्छी बात यह रही अतिक्रमण के दौरान प्रशासन को किसी भी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा
रामनगर एसडीएम राहुल शाह ने प्रेस वार्ता में बताया
फरवरी माह में इस क्षेत्र का सीमांकन कर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर 35 अतिक्रमणकारी चिन्हित किए गए थे
सभी को नोटिस भेज कर अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण किया गया था तीन दिन पूर्व भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी
एसडीएम ने बताया कि चिन्हित 35 अतिक्रमणकारियो में 11 लोगों द्वारा दुकान खोल कर व्यापार भी शुरू किया गया था उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र से अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया गया है तो वहीं उन्होंने कहा कि अब लोक निर्माण विभाग
केअधिकारियों को इस क्षेत्र में अतिक्रमण न करने की चेतावनी वाले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अब यह क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हो गया है जिसके बाद अब नगर पालिका द्वारा भी यहां पर सौंदर्य करण का कार्य कराया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जो अवैध अतिक्रमण है उसे हटाने की भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।