
मनोज कश्यप /हरिद्वार

लखपति दीदी योजना के तहत सरकार 2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है।हरिद्वार में भी में केंद्र सरकार की इस पहल को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है।

उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद स्तर एक दिवसीय लखपति दीदी परीक्षण कार्यशाला का आज विकास भवन सभागार आयोजन किया गया। जिसमें ये महिलाएं अपने जीवन में आत्मनिर्भर और सशक्त किरदार निभाना

चाहती हैं,इस योजना का लाभ उठाकर खुद को प्रशिक्षित कर सफलता की लंबी उड़ान भरने को बेताब हैं।जिसमें समूहों के माध्यम से विभिन्न व्यवसाय करने वाली लखपति दीदियों को व्यवसाय से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं को लखपति बनाने एवं व्यवसाय को और अधिक उन्नत बनाने के तरीकों के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

