
गैरसैण

सतपाल महाराज के बेटे द्वारा टिहरी झील मे क्रूज चलाने को लेकर डाल गया टेंडर लगातार तूल पकड़ता जा रहा है विपक्षी दल इसे भ्रष्टाचार से जुडा हुआ विषय बता रहे हैँ

अल्मोड़ा से कांग्रेस के विधायक मनोज तिवारी का कहना है कि जब से भाजपा सरकार उत्तराखंड मे आयी है तबसे राज्य मे बस भ्रष्टाचार का ही बोल बाला है

सत्ता मे बैठे लोगों के ही परिवार के लोगों के सभी काम करवाये जा रहे हैँ जबकि जनता की मांगों को पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है

वहीँ उप नेता प्रतिपक्ष भुवन काँपड़ी ने कहा है कि यदि नियमों के तहत यह टेंडर लिया गया है

तो इसे स्वीकार किया जा सकता है वहीँ अगर केवल मंत्री के बेटे होने की वजह से नियमों की अवहेलना की गयी है तो शायद उत्तराखंड के लिए इस से दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती
