
स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

डीएम चंपावत नवनीत पांडे के निर्देश पर श्रम विभाग चंपावत के द्वारा शुक्रवार को लोहाघाट के ब्लॉक सभागार में लोहाघाट क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया शिविर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार के

द्वारा शिविर में आए श्रमिकों की समस्याओं का समाधान किया हालांकि शिविर में काफी कम संख्या में श्रमिक पहुंचे हुए थे जिन्होंने श्रम कार्ड बनने में आ रही दिक्कतों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी के सम्मुख रखा श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार ने

श्रमिकों की समस्या का समाधान करते हुए बताया श्रम कार्ड बनने में जो सबसे बड़ी दिक्कत है आ रही है उसमें श्रमिकों के द्वारा प्रपत्रों को अधूरा व सही ढंग से नहीं भरा जा रहा है जिस कारण उनके रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने श्रमिकों से सही

ढंग से प्रपत्र भरने के बाद सीएचसी सेंटर मे रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है इसके अलावा श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी उन्होंने जिले के सभी श्रमिकों से अधिक से अधिक संख्या में श्रम विभाग में

रजिस्ट्रेशन करने की अपील की है वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जोशी ने डीएम चंपावत व श्रम प्रवर्तन अधिकारी से दूरस्थ क्षेत्रों में भी श्रम शिविर लगाने की मांग की है ताकि दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को भी श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके हालांकि शिविर में काफी कम संख्या में श्रमिक पहुंचे हुए थे वहीं कुछ श्रमिकों ने सीएचसी केंद्र संचालकों पर श्रम कार्ड बनाने के लिए अधिक धनराशि लेने के आरोप भी लगाए

