एआरटीओ कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किया था हंगामा,पुलिस ने कई नामजद समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पाँच को किया गिरफ्तार

एआरटीओ कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किया था हंगामा,पुलिस ने कई नामजद समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पाँच को किया गिरफ्तार

लोकेशन- रूड़की
*संवाद्दाता- संदीप चौधरी

रुड़की कोतवाली क्षेत्र में बेलड़ा गांव के पास स्थित एआरटीओ कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के किसानों के द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा किया था।

इस दौरान परिवहन कर अधिकारी के साथ अभद्रता धक्कामुक्की की गई थी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया था जिसके बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा नामजद और 80 अज्ञात किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दे कि भारतीय किसान यूनियन तोमर के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एआरटीओ कार्यालय में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा किया था। इस दौरान अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की भी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कर दिया था

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा नामजद और 70- 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिनमें से पाँच को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के लोग कोतवाली पहुंचे थे जिसके चलते कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया