नवीन चन्दोला-
थराली, चमोली।
सिंचाई खंड थराली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जहां कुछ ठेकेदारों ने थराली में स्थायी अधिशासी अभियंता की नियुक्ति तथा प्रभारी ई. ई राजकुमार चौधरी के 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की एसआईटी जांच की मांग को लेकर 7 अगस्त से क्रमिक अनशन करने की चेतावनी दी है
, वहीं दूसरी ओर थराली के जनप्रतिनिधियों तथा ठेकेदारों द्वारा क्रमिक अनशन के बहिष्कार करने की मांग को लेकर उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से जिला अधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा गया हैं, ज्ञापन में कहा गया है कि यदि प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में क्रमिक अनशन की अनुमति दी जाती है
तो विवश होकर थराली के सभी ठेकेदारों तथा जनप्रतिनिधियों को उक्त अनशन के विरुद्ध राजकीय हित एवं विभागीय हित में लामबंद होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में कहा है कुछ ठेकेदार पूर्वाग्रह से ग्रसित एवं निजी हितों के लाभ के लिए समर्पित हैं,
जिसका राजकीय हित से कोई लेना-देना नहीं है, ज्ञापन में ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख थराली कविता नेगी,कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह,ज्येष्ठ प्रमुख नारायणबगड कुशालानंद सती,क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजीत कठैत, नेन सिंह खत्री, प्रधान लोल्टी मुकेश गुसाई,प्रधान माल बजवाड आशु रावत,रमेश जोशी,
खिलाप सिंह,हरेंद्र सिंह,उमेश पुरोहित, प्रेम सिंह बिष्ट,तेजपाल सिंह गुसाई,गब्बर सिंह,लक्ष्मण सिंह,कमलेश चंदोला,प्रमोद बागडी,हुकम सिंह,सुजान सिंह,पृथ्वी सिंह, प्रताप राम, मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह,बालम सिंह, गजेंद्र रावत,गिरीश चंद्र, हीरा सिंह, गोविंद सिंह भंडारी आदि के हस्ताक्षर हैं