टॉप:देहरादून,
रिपोर्ट:नवीन यादव ,
बीजेपी प्रवक्ता सुनीता विधार्थी ने कांग्रेस को कहा है की वह हमे सलाह देने से पहले उनको खुद सलाह लेने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और जिस प्रकार से मुख्यमंत्री सभी आपदा और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं
और पल-पल की अपडेट खुद ले रहे हैं, यह बहुत बड़ी बात है कांग्रेस के समझ में नही आ रहा है कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री की कल भी घंटो डिपार्टमेंटल समीक्षा बैठक की है ऐसा पहले कभी हुआ नहीं है,
सुनीता विधार्थी ने कहा कि ये सब कांग्रेस की समझ से बाहर है ,उन्होंने कहा की करन माहरा को मेरी सलाह है कि जिस प्रकार से उन्होंने यात्रा का ढोंग किया
और चाहे वह चुनावी रणनीति बना कर ही केदारनाथ पहुंचे थे,तो ऐसे वक्त में लोगो को जब जरूरत है तो कांग्रेस केवल नसीयत दे रही है।