
उत्तरकाशी
रिपोर्ट- दीपक नौटियाल

खबर उत्तरकाशी से है जहां उपनल से जुडे कर्मचारियों ने एक दिवसीय भूख हडताल कर सरकार को खूब खरी खोटियां सुनाई उपनल कर्मीयों का कहना है कि जब हम वर्ष 2018 में मान्य हाई कोर्ट से जीत चुके थे

तो सरकार को ऐसी कौन सी आवश्यकता पड़ी की मान्य सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा और आज अन्य कर्मचारियों के लिए जैसे संविदा आउटसोर्स या दैनिक वेतन भोगी इनके लिए आज सरकार को हाई कोर्ट का फैसला कैसे याद आ रहा है क्या हमारे लिए जो हाईकोर्ट ने अपना फैसला दिया था

कि इन कर्मचारियों को चरण बद्द तरीके से नियमित किया जाए और जब तक नियमित नहीं होते हैं तो समान कार्य का समान वेतन दिया जाए आज इससे सरकार क्यों पीछे हट रही है

क्यों हाई कोर्ट का डिसीजन लागू नहीं हो रहा है सरकार तत्काल कोई ऐसा डिसीजन ले क राज्य में एक ही कानून एक ही नियम हो सकता है ना कि दो उपनल कर्मचारी बिल्कुल इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे और यह तो आज

