सावन की तीसरी सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सावन की तीसरी सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

लोकेशन,,हरिद्वार
रिपोर्ट,,सुधीर चावला

हरिद्वार में सावन के तीसरे सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में जाकर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया और शिवालयों में जलाभिषेक किया।

इससे पहले हर की पौड़ी गंगा घाट पर लोगों ने डुबकी लगाई और गंगाजल लेकर प्राचीन श्री बिलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बिलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।

मुख्य पुजारी पुनीत पुरी ने बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने उचित इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर में पुलिस भी मौजूद है।