रिपोर्ट, – राजू सहगल
स्थान -किच्छा
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव को स्थगित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों का एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। किच्छा क्षेत्र में व्यापार मंडल की नगर इकाई को लेकर चुनाव संचालन समिति एवं जिला इकाई द्वारा 25 जुलाई को मतदान की घोषणा की गई थी।
चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पद पर 8 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराए जाने के बाद चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया था। मतदान प्रक्रिया के 2 दिन पूर्व किच्छा के उप जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया।
आदेश जारी होने के बाद से किच्छा की राजनीति गरमा गई है। किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ दर्जनों व्यापारियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय में लगातार 25 जुलाई को चुनाव कराने एवं एसडीएम को हटाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
विधायक बेहड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हारता हुआ देख पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा एसडीएम पर दबाव बनाकर चुनाव को निरस्त करने का षड्यंत्र रचा गया है।
विधायक बेहड़ ने किच्छा के एसडीएम पर मनमानी करने का आरोप लगाया। विधायक बेहड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनका अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगातार 15 दिन भी धरना प्रदर्शन करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।