लोहाघाट में धूमधाम से मनाया गया 25 वा कारगिल विजय दिवस बीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट में धूमधाम से मनाया गया 25 वा कारगिल विजय दिवस बीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट

शुक्रवार 26 जुलाई को पूरा देश शान के साथ 25 वे कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम से मना रहा है वही लोहाघाट में पूर्व सैनिक संगठन लीग जिलाध्यक्ष कैप्टन आर एस देव की अध्यक्षता तथा कैप्टन रघुवीर के संचालन में 25 वे कारगिल विजय दिवस को लोहाघाट मे धूमधाम से मनाया

लोहाघाट के शहीद स्मारक में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा तथा विशिष्ट अतिथि निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा ठीक 10:30 बजे शान के साथ तिरंगा फहराया गया

जिसके बाद सभी अतिथियों, पूर्व सैनिकों ,वीर नारियों तथा पुलिस के जवानों ने विद्या मंदिर के छात्रों के द्वारा बजाई गई बैंड की धुन पर कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जिसके बाद नगर में विजय जुलूस निकाला गया

जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व वीर नारियां मौजूद रही वहीं मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा व गोविंद वर्मा ने कहा हमारे जांबाज सैनिकों ने कठिन परिस्थितियों में इस युद्ध को लड़ा तथा पाकिस्तान सेना के दांत खट्टे कर विजय हासिल की हम सभी युद्ध में शामिल सैनिकों को व भारतीय सेना को नमन करते हैं

वही कारगिल युद्ध में शामिल भुमलाई निवासी कैप्टन एन के पुनेठा ने अपने कारगिल युद्ध के अनुभव को साझा किया इसके बाद पूर्व सैनिक लीग संगठन अध्यक्ष कैप्टन आर एस देव ने कहा यह देश और भारतीय सेना के लिए गौरवशाली दिन है

भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे कठिन युद्ध को अपनी बहादुरी और वीरता से जीता था जो भारतीय सेना के महान जाबाजो की बहादुरी को दर्शाता है

उन्होंने कहा इस युद्ध में भारतीय सेना के 500 से अधिक वीर जवान शहीद हुए थे वही सैनिक विश्राम ग्रह मे हुए कार्यक्रम में वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को साल उड़ाकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में कैप्टन आनंद मेहरा, कैप्टन अमर सिंह ,नायक सूबेदार ललित सिंह ,सूबेदार घनश्याम, इंद्र सिंह देव ,कैप्टन शोबन सिंह , कैप्टन प्रहलाद सिंह देव, प्रहलाद सिंह मेहता, सूबेदार चंद्रवल्लभ बिष्ट , हयाद सिंह, गंगा दत्त चौबे, हरिश राय, राजू भैया सहित कई पूर्व सैनिक व वीर नारियां मौजूद रही