उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: लोहाघाट (चम्पावत)
चंपावत जिले बराकोट ब्लॉक के पड़ासो सेरा गांव में सड़क का पानी इकट्ठा होकर गांव ओर खेतों में घुस रहा है है। जिस कारण उपजाऊ खेतों को बहुत नुकसान पहुंच रहा है।
इसके अलावा गांव के कई घरो को भी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र की युवा कृष्णा अधिकारी और ग्रामीणों ने बताया सड़क में इकट्ठा हो रहे पानी ने बरसाती नाले का रूप ले लिया है जिसके चलते गांव को खतरा पैदा हो गया है ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द नाला निर्माण की मांग की है
ग्रामीणों ने कहा बरसाती नाले से ग्रामीणों का बहुत नुकसान हो चुका है।प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि यह रोड का पानी है इसके लिए निकासी नाला बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया बरसात के समय उफनाते नाले के कारण उनकी उपजाऊ जमीन नष्ट हो चुकी है। तथा गांव को भारी खतरा पैदा हो गया बरसात में कभी भी गांव में आपदा आ सकती है
ग्रामीणों ने कहा क्षेत्रीय विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से गांव में नाला निर्माण की मांग की गई पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया उन्होंने कहा बरसाती नाले से लगातार भू-कटाव के चलते गांव की जमीन दो भागो में बट चुकी है। उन्होंने प्रशासन से गांव में जल्द नाला निर्माण की मांग की है
ताकि गांव को आपदा से बचाया जा सके नाला निर्माण की मांग करने में कृष्ण अधिकारी ,सूरज अधिकारी,बसंत अधिकारी भगवान अधिकारी, बलवंत अधिकारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे