जाम के झाम मे फंसे तीर्थ यात्री सरकार की व्यवस्थाओं पर उठाये सवाल जमकर काटा बबाल

जाम के झाम मे फंसे तीर्थ यात्री सरकार की व्यवस्थाओं पर उठाये सवाल जमकर काटा बबाल

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट- महावीर सिंह राणा

स्थान -उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा को लेकर श्रदालुओं मे उत्साह कपाट खुलने के बाद अप्रत्याशित रूप से यात्रियों की संख्या बढ रही है यात्रियों की संख्या बढने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है

चारों तरफ जाम ही जाम लगा हुवा है हालांकि उत्तरकाशी पुलिस ने यमनोत्री मे वनवे गेट व्यवस्था सुरू की है पर सांकरे मार्गो के कारण वह व्यवस्था भी फेल होती दिखाई दे रही है गंगोत्री धाम मे तीर्थ पुरोहित सरकार के खिलाफ नारेवाजी कर रहे है वही यात्री सडकों पर जमकर बबाल काट रहे है

जनपद मुख्यालय मे आज सुवाह से जाम लगा हुवा है कही स्कूलों के शिक्षक स्कूल नही पहुंच पाये है वही यात्रियों का कहना है कि सरकार ने जो व्यवस्था की है उसमे कही कमियां है महिलाओं के लिए शोचालय की व्यवस्था नही है पीने का पानी भी मुस्किल से मिल रहा है दिन रात यात्री गाडियों मे विता रहे है

पर आस्था है दर्शन तो करके जायेगे वही बढते जाम को लेकर उत्तरकाशी पुलिस का कहना है कि अचानक यात्रियों की संख्या बढी है जिसको नियंत्रण करने के लिए एक साथ 600से 700 वाहनो को एक साथ भेजा गया है

ओर आज शाम तक यातायात कन्टोल मे हो जायेगा पर चीडचीडी धूप मे परेशान ये यात्री जाऐं तो जाऐं कहां वही गंगोत्री यमुनोत्री के पुरोहितों में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है