उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -विनोद कुमार अग्रवाल
स्थान -कालाढूंगी
हल्द्वानी में हुई एक रिश्तेदार की मौत के बाद दफन से वापस लौट रहे दढ़ियाल टांडा के लोगों की एक कार कालाढूंगी बाजपुर मार्ग में गड़प्पू जंगल में पेड़ से टकरा गई। जिस हादसे में बुआ भतीजे की मौत हो गई। जबकि एक चार वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष भगवान महर कई पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। राहगीरों की मदद से घायलों को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार टांडा बादली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 24 वर्षीय फिरासत अली पुत्र अशरफ अली। 35 वर्षीय जुबेर लाला पुत्र अकबर अली।
35 वर्षीय शाहनाज पत्नी जुल्फिकार। दढ़ियाल जिला रामपुर निवासी 35 वर्षीय मुसब्बिहा पत्नी हाजी शाकीर। एक चार वर्षीय बच्चे सहित अपनी कार संख्या यूपी 14 सीएफ 0234 से हल्द्वानी के किसी रिश्तेदार की मौत के बाद दफन से वापस लौट रहे थे कि कालाढूंगी से बाजपुर मार्ग में बरहेनी वन विभाग के चैक पोस्ट के पास कार चालक को नीद की झपकी लग गई जिस कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे में मुसब्बिहा और फिरासत की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को कालाढूंगी अस्पताल से 108 सेवा से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर मृतकों की परिजन भी कालाढूंगी अस्पताल पहुंच गए, जिनका रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।