उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट- रितिक अग्रवाल
स्थान -डोईवाला
आजादी के 75 वर्ष बीत चुके हैं, पर उत्तराखंड में अभी भी ऐसे गांव हैं, जहां के लोगों को अभी भी पक्की सड़क का इंतजार है। मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला विधानसभा का है, जहां के सनगांव व नाही कला के ग्रामीण वर्षों से सड़क बनाये जाने की मांग कर रहे हैं।
पर अभी तक सड़क न मिलने की वजह से यहां के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी देकर सरकार को चेताया। जिसके बाद प्रशासन की टीम लगातार ग्रामीणों से वार्ता कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए ग्रामीणों को मनाने का प्रयास कर रही है।इस को लेकर आज डोईवाला एसडीएम सनगांव पहुंचीं,
जहां उन्होंने ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया, पर वार्ता का कोई निष्कर्ष नही निकल सका।इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान हेमंती रावत व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल पुंडीर ने कहा कि सड़क के अभाव में यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ओर सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों के लिए होती है
, जिन्हें इमरजेंसी उपचार की जरूरत होती है, पर सड़क न होने की वजह से उन्हें समय पर उपचार नही मिल पाता। वहीं कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि यहां के ग्रामीणों को मूलभूत सड़क सुविधा नही मिल पा रही है, जिसके लिए उन्हें लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है।
जबकि उत्तराखंड बनाये जाने की मांग इसी लिए की गई थी, कि उत्तराखंड के हर गांव का विकास हो सके। पर यहां अभी भी ऐसे तमाम गांव है, जिन्हें सड़क का इंतजार है।