उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट संदीप कुमार
स्थान -चमोली
चमोली जिले की है जहां बैरागना के ग्रामीणों ने 10 वर्ष पूर्व स्वीकृत मोटर मार्गके निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि 10 साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक सड़क कटिंग का कार्य शुरू नहीं किया गया है।

इसको लेकर ग्रामीणों ने बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें 10 वर्ष पूर्व बैरागना से खल्ला कोटेश्वर तक मोटर सड़क मार्ग की वितिय स्वीकृति के पश्चात भी आज तक एक दशक हो जाने पर भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसको लेकर बनद्वारा, कोटेश्वर, खल्ला , बैरगना, दोगड़ी कांडेई, बामियाला, न्याय पंचायत क्षेत्र ग्रामीण में खशा आक्रोश है।

उपरोक्त गांवों को मोटर सड़क से जोड़ने हेतु 2013 में राज्य सरकार के द्वारा मोटर मार्ग मंजूर किया गया जिसमें डीपीआर बनी और डीपीआर के अनुसार लगभग 97 लाख की राशि जारी हुई।

किंतु धरातल पर 10 साल बीत जाने के बावजूद भी ना तो मोटर पुल लगा और ना मोटर सड़क कटिंग कार्य शुरू हुआ। जिसमें ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सकारात्मक पहल शासन प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि मोटर सड़क निर्माण का कार्य तत्काल शुरू नहीं किया जाता तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा

