उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर -संजय कुंवर
स्थान-बद्रीनाथ
विगत तीन/चार दिनों के यलो अलर्ट और पश्चिमी विक्षोभ के जबरदस्त असर से भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में भारी हिमपात हुआ है,मार्च माह में लम्बे समय के बाद बदरी पुरी इस तरह 4से 5फीट बर्फ की चादर ओढ़े नजर आ रही है, आप इन सीधी तस्वीरों में देख सकते है भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ की बर्फबारी के बाद की ताजा तस्वीरें किस तरह प्रकृति ने श्वेत धवल बर्फ से बदरी पुरी का श्रृंगार किया है!
श्री बद्रीनाथ मंदिर का बर्फ से ढका हुआ मनोरम दृश्य आप देख सकते है, शीत काल के चलते अभी धाम के कपाट बंद है, मंदिर के अंदर गर्भ गृह में भगवान बदरी विशाल जगत कल्याण हेतु साधना रत है,उनकी अर्धांगनी माता लक्ष्मी जी भी उनके सानिध्य में है!
वहीं इन दिनों शीतकाल में भगवान बदरी विशाल जी की नित्य अभिषेक पूजन का दायित्व अभी देवताओं के पास है, परंपरा अनुसार शीतकाल में देवऋषि नारद जी देवताओं की ओर से श्री हरी नारायण जी की 6माह की शीत कालीन पूजा का जिम्मा संभाले है, आगामी 12मई को विधि विधान पूर्वक बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर यह दायित्व देवताओं से पुनः मनुष्य के पास आ जायेगा जब गीष्म काल में मुख्य पुजारी रावल जी को मनुष्यों की ओर से बद्रीनाथ धाम की 6 माह की पूजाओं का दायित्व मिलेगा!
वहीं बर्फबारी के बाद अब देव दर्शनी से लेकर श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर तक चारों तरफ बर्फ का साम्राज्य फैला नजर आ रहा है, वहीं श्री बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य सिंह द्वारा से लेकर पूरा मंदिर बर्फ से लकदक नजर आ रहा है, पूरे बद्रीनाथ धाम में पसरी हिम चादर के कारण दूर दूर तक सिर्फ बद्रीनाथ मंदिर और सफेद बर्फ ही नजर आ रही है,हालाकि मंदिर परिसर की जिम्मेदारी आईटीबीपी के हिमवीर जवानों और अधिकारियो के साथ बीकेटीसी के कर्मचारी भी बर्फिस्तान बने भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में मुस्तैदी के साथ अपना दायित्व निभा रहे है,