उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट- संजय कुंवर,
स्थान – जोशीमठ
भू धंसाव आपदा का दंश झेल रही प्रभावित जोशीमठ नगर के वासियों के मन से भू धंसाव का मनोवैज्ञानिक दबाव को कम करने के साथ साथ उन्हें एक मंच पर लाकर लोक सांस्कृतिक संगम के जरिए नगर वासियों का मन का भोज हल्का करने के उद्देश्य को लेकर व्यापार सभा जोशीमठ 3 दिवसीय पेन खंडा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है, व्यापार मंडल अध्यक्ष जोशीमठ ने बताया

कि रविग्राम खेल मैदान में 13 फरवरी से 3दिवसीय पैन खंडा महोत्सव का सांस्कृतिक संगम का आयोजन जोशीमठ नगर वासियों के लिए किया जा रहा है, ताकि नगर छेत्र के लोग भू धंसाव आपदा के बाद एक साथ एक जगह पर आपसी सौहार्द और मिल जुल कर बैठकर अपने लोक संस्कृति के माध्यम से अपना मनोरंजन कर अपने मन के भोज को कुछ हद तक कम कर सके,

बता दें की मंगलवार 13फरवरी से जोशीमठ के रविग्राम स्थित खेल मैदान में व्यापार सभा जोशीमठ के सौजन्य से 3दिवसीय पैन खंडा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा जिसमे उत्तराखंड के जाने माने लोक संस्कृति के लोक गायकों के साथ स्थानीय लोक गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी,

जिनमे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी, लोक गायक दर्शन फरस्वान, सहित स्थानीय लोक संस्कृति के प्रमुख लोक गायक दरवान नैथवाल की सुंदर प्रस्तुति होगी, भू आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ में नगर वासियों को एक साथ एक जगह पर एकजूट करते हुए उन्हें लोक संस्कृति के कार्यक्रम के माध्यम से उनके चेहरे पर छोटी सी खुशी लाने का पबीड़ा व्यापार सभा जोशीमठ ने उठाया है,

देखना ये होगा की 3दिवसीय इस पैन खंडा महोत्सव संस्कृति धरोहर के जरिए नगर वासियों में क्या संदेश पहुंचेगा फिलहाल व्यापार सभा जोशीमठ महोत्सव की अंतिम चरण की तैयारियों में जुटा हुआ है और व्यापार सभा ने जोशीमठ के सभी लोगो से इस पैन खंडा महोत्सव को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की है,

