बर्फबारी थमी खिली धूप के साथ दूरस्थ गांवों में जनजीवन सामान्य हुआ

बर्फबारी थमी खिली धूप के साथ दूरस्थ गांवों में जनजीवन सामान्य हुआ

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट,, संजय कुंवर,,

स्थान -जोशीमठ

पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोव के थमने के बाद अब चारों तरफ सफेद बर्फ की चादर बिछी नजर आ रही है,जोशीमठ छेत्र की अलक नन्दा और धौली गंगा घाटी में बर्फबारी के बाद आज सुबह खिली धूप के साथ दिन की शुरुवात हुई है,

जोशीमठ नगर में जहांसुबह से ही बारिश ओर बर्फबारी थमने के बाद जन जीवन सामान्य हो गया है,चटक धूप के साथ एक माह के लम्बे अंतराल के बाद शीतकालीन अवकाश के बाद अब सीमांत छेत्र जोशीमठ के विद्यालयों में भी आज से चहल पहल लौट आई है

, तो वहीं जोशीमठ प्रखंड के दूरस्थ सुदूरवर्ती छेत्र सन वैली और डुमक कलगोठ में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अच्छी खासी बर्फबारी हुई है, डुमक गांव के ग्रामीणों का कहना है

कि छेत्र के इस सबसे दूरस्थ गांव डुमक में पिछले 48घंटो से बिजली आपूर्ती भी ठप्प है,ग्रामीण बर्फबारी और ठंड के बीच अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है, ईधर बर्फबारी के बाद जोशीमठ छेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर बादलों के बीच श्वेत धवल हिम शिखर और उन पर चमकती बर्फ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

खुशनुमा मौसम के बीच पर्यटक आज शीतकालीन पर्यटन स्थली औली पहुंच कर बर्फ के साथ लुफ्त उठाने और स्नो स्कीइंग करने के साथ साथ चेयर लिफ्ट राइड का मजा लेने पहुंच रहे है,